बीना के बारधा सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने गई महिला से किसी बात को लेकर अधिकारी ने अभद्रता, मारपीट कर बैंक से बाहर निकाला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
✍️ शिवप्रताप सिंह ठाकुर (बीना)
सागर जिला के बीना थाना क्षेत्र के ग्राम बारधा सेंट्रल बैंक में बैंक एक अधिकारी पर महिला ने अभद्रता के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने यह बात अपने क्षेत्र के विधायक को बताई। वही बैंक में हुई धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फरियादी महिला सरोज रानी के बताए अनुसार वह 28 जुलाई को अपने पति विजय अहिरवार के साथ बारधा स्थित सेंट्रल बैंक से पैसे निकालने गई थी। जहां पर महिला के साथ बैंक अधिकारी ने अभद्रता कर गाली गलौज कर दी। और बैंक से बाहर निकाल दिया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर आज महिला परिजनों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंची और विधायक महेश राय से मामले की शिकायत की। जिसके बाद विधायक महिला को लेकर बीना थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से शिकायत कर कार्रवाई की बात कही। वही मामले में थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है कि महिला ने आवेदन दिया है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
सागर- बीना के बारधा सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने गई महिला से किसी बात को लेकर अधिकारी ने अभद्रता, मारपीट कर बैंक से बाहर निकाला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ pic.twitter.com/GYEtG0ZrDU
— Follow Me India (@8QVahbbZMgHnHG9) July 30, 2023