मंत्री भूपेन्द्र सिंह की खुरई में राजश्री गुटखा के विवाद में ढाबा मालिक ने ग्राहक के ऊपर उड़ेल दी चाय, जमकर की मारपीट, गंभीर अवस्था मे चल रहा युवक का इलाज
सागर के खुरई विधानसभा क्षेत्र में राजश्री गुटखा लेने के विवाद में ढावा संचालक व उसके परिजनों द्वारा युवक से मारपीट व गर्म चाय उढ़ेल कर घायल करने का मामला सामने आया है। मामला खुरई के जगदीशपुरा वायपास चौराहे पर स्थित ढाबे का बताया जा रहा है। घायल का खुरई अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी देते हुये घायल 18 वर्षीय अफजल खान ने बताया कि वह शाम लगभग 6 बजे वायपास रोड के जगदीशपुरा चौराहे पर स्थित ढावे पर राजश्री गुटखा लेने गया तो ढावे पर नीरज पटेल से गुटखा मांगा। उसने कई बार पूछा क्या चाहिये उसको कई बार बताया। गुटखा लेने के बाद जाने लगा तो चिल्लाने लगा। चिल्लाने को मना किया तो गालियां देने लगा। गालियां देने से मना किया तो ढाबे से बाहर निकलकर आया और मारपीट करने लगा। मैने भी अपने अन्य साथियों को बुलाने की धमकी दी तो उसके भाई सुमित और पिता किशोरी पटेल आ गये। तीनों ने मिलकर बहुत मारा उसके बाद उसके पिता किशोरी ने खौलती चाय उसके उपर उढे़ल दी जिससे वह पूरी तरह ये जल गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर किशोरी पटेल और उसके दोनों बेटे नीरज व सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी है।