नाबालिग किशोरी प्रेमी के नाम का सिंदूर भर फांसी के फंदे पर झूली, शादीशुदा युवक से था किशोरी का प्रेम प्रसंग, ग्रामीणों ने दोनो को पकड़ा था आपत्तिजनक हालत में, पुलिस मामले की जांच में जुटी
चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी बस्ती पडहा में एक 15-16 वर्षीय नाबालिग किशोरी का घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद थाना चित्रकूट पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
वही दूसरी तरफ मृत किशोरी की मांग मे सिंदूर भी भरा हुआ था। जबकि ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नाबालिग किशोरी गैर शादीशुदा थी। नाबालिग किशोरी के पिता और भाई का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। साथ ही मां का देहांत पहले ही हो चुका था। घर में केवल एक बूढ़ी दादी थी। ग्रामीणों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नाबालिग किशोरी का ग्राम रजौला निवासी किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। बीते दिवस रविवार को कुछ ग्रामीणों द्वारा युवक के साथ किशोरी को आपत्ति जनक हालत में पकड़ा गया था। जिसके बाद पकड़ने वाले ग्रामीणों द्वारा युवक से लड़की को साथ रखने और शादी करने के लिए कहा गया था। लेकिन युवक द्वारा साथ रखने और शादी करने से यह कहते हुए साफ इंकार कर दिया गया था कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इस पूरे घटना क्रम के बाद सोमवार की सुबह किशोरी का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।