अप्राकृतिक दुष्कर्म मामले में राजीनामा के दबाब से घबराए बच्चे ने खाया कीटनाशक, आरोपी गाली-गलौच कर करता था मारपीट, खुरई पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
एमपी के सागर जिले में अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में राजीनामा को लेकर प्रताड़ना से परेशान बच्चे ने कीटनाशक जहर खा लिया। आरोपी आये दिन बच्चे के साथ मारपीट व गाली-गलौच करता था। मामले को लेकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। घटना खुरई तहसील के गढ़ौला जागीर की बताई जा रही है जहां एक 13 वर्षीय बच्चे ने गांव के एक आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर कीटनाशक खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दरअसल वर्ष 2018 में गढ़ौला जागीर के चाली खंगार नाम के एक 23 वर्षीय युवक ने उस समय 8 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोपी चाली आये दिन पीड़ित बच्चे को स्कूल से आते -जाते समय मारपीट कर गाली गलौच करता और जान से मारने की धमकी देता था। इस बात की शिकायत बच्चे और उसके पिता ने कई बार पुलिस अधिकारियों से की। थाना प्रभारी,एसडीओपी सहित एसपी को कई आवेदन देने के बाद भी आरोपी पर कोई कार्यवाई नहीं की गई। एक बार आरोपी द्वारा परेशान करने का बच्चा वीडिया बना रहा था तो मारपीट कर मोबाईल तोड़ दिया। स्वतंत्रता दिवस के दिन बच्चे का चयन स्कूल में भाषण देने को लेकर चयन हुआ था। लेकिन 3 दिन पहले ही आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे डर के कारण परिजनों ने बच्चे को स्कूल नहीं भेजा। आखिरकार बच्चे ने बार -बार की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।