शाहपुर में धर्मिक भावनाओं को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आए, शौंच को लेकर उपजा विवाद, घर मे लगाई आग, दुकान में हुई तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
सागर के शाहपुर में भारी विवाद हुआ है। जहाँ दो पक्ष आपस मे टकरा जाते हैं। श्मशान घाट में जैन मुनि के शौंच करने पर यह विवाद उपजा है। जिसका विरोध करने पर जैन समुदाय इक्ट्ठा हो जाता है। मामले की लेकर पुलिस ने जिस खूब चंद पटेल को आरोपी बनाकर पकड़ा, देर रात उसके घर पर कतिपय लोगों ने आग लगा दी। जिसमे पटेल समाज से जुड़े लोग इक्ट्ठा होने लगते हैं। घर मे आग लगाने की घटना आते ही दो पक्ष आमने -सामने आ जाते हैं। इसमे एक पक्ष ने एस डी एम और पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। दुकानों में तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई है। जिसके चलते बाजार किया बंद हो जाता है। कुछ देर में यह मामला तूल पकड़ लेता है और देखते ही देखते शाहपुर में भीड़ जमा होने लगती है। इसमे पुलिस ने सजगता रखते हुए मोर्चा संभाला है। जहां दोनो पक्ष एक दूसरे पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। प्रसासनिक अधिकारी , शाहपुर चौकी, थाना सानौधा सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है जो मामले की जांच करने में जुट गए हैं।