शिवराज सिंह पर कमलनाथ भारी या बीजेपी करेगी वापसी, मध्यप्रदेश में 6.30 बजे से क्या दिखाएंगे Exit Poll ?
अब से कुछ ही देर बाद Exit Poll के रुझान आना शुरू जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ज्यादातर न्यूज़ चैनल मध्यप्रदेश चुनावों में कांग्रेस पार्टी की बढ़त बताएंगे। इनमे कांग्रेस के 110 से 140 वहीं बीजेपी 90-110 तक। एक दो चैनल ऐसे भी होगें जो कांग्रेस को 130-135 और बीजेपी को 120-140 तक दिखाएंगे। सही नतीजे जानने के लिए 3 दिसंबर के इंतजार करना होगा। इससे कुछ हद तक साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज फिर आएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? ज्यादातर एजेंसी कांग्रेस का पलड़ा भारी बता रहीं हैं। इसे समझें तो सीटों का अंतर बहुत ज्यादा नहीं रहेगा। 15-से 20 सीटों के आसपास से पता लगेगा कि शिवराज सिंह चौहान पर कमलनाथ भारी पड़ेंगे या फिर वापसी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कांटे की टक्कर है।
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इससे पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है। 5 राज्यों में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। आज तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद ही 6.30 बजे से 5 राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।