बूथ कैप्चरिंग का सनसनी खेज वीडियो आया सामने, दबंग के सामने अधिकारी की मौन स्वीकृति, चुनाव आयोग में हुई शिकायत
भिंड में बूथ कैपचरिंग का एक सनसनी खेज वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अटेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया के भाई देवेंद्र भदोरिया द्वारा जारी किया गया है। देवेंद्र भदोरिया ने इस बात का दावा किया है कि यह वीडियो अटेर विधानसभा के खडीत गांव के पोलिंग नंबर 11 और 12 का है। देवेंद्र भदोरिया का कहना कि इस पोलिंग बूथ पर बूथ कैप्चर हुआ है और इस बात की शिकायत उनके भाई अरविंद भदोरिया द्वारा चुनाव आयोग में भी की गई है। दरअसल बुधवार को देवेंद्र भदोरिया ने मीडिया को एक वीडियो दिया है। इस वीडियो के बारे में देवेंद्र भदोरिया ने दावा किया है कि यह वीडियो अटेर विधानसभा की खड़ीत गांव का है। देवेंद्र भदोरिया ने बताया कि 17 नवंबर को मतदान के दिन खडीत गांव की पोलिंग नंबर 11 और 12 पर असामाजिक तत्वों द्वारा पोलिंग बूथ पर बूथ कैप्चर किया गया। यह वीडियो उनके पास आज आया है और उनके भाई अरविंद भदौरिया ने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग में भी की है। हालांकि भिंड पहुंचे चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस वीडियो के बारे में कहा है कि वे इस वीडियो की जांच करवाएंगे।