भोपाल – मध्यप्रदेश में संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया की कवायद शुरू हो गई है। जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में संगठन पदाधिकारियों की बैठक जारी है। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित जिला पर्यवेक्षक, चुनाव पदाधिकारी शामिल हुए हैं।जिला अध्यक्ष के नामों पर मंथन चल रहा है। आज और कल दो दिन तक बैठक चलेगी। जिलाध्यक्ष के नामों के लिए संभाग से लेकर मंडल तक जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी की गई थी। 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक नामों का पैनल तैयार किया गया था। जिलों से जिलाध्यक्ष के दावेदारों के नामों का पैनल तैयार कर बंद लिफाफे में प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया था। अब इन नामों में से अंतिम तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा लिया जाएगा। प्रदेश कार्यालय में मध्यप्रदेश के तमाम जिलों से कई दावेदार पैरवी के लिए पहुंच रहे हैं।