सागर जिले के एकमात्र केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वे स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि इस बार सोयाबीन की फसल से किसानों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
गुलाब सिंह साफ कहते हैं कि कटाई का खर्च तक नहीं निकल पाएगा।
किसान पूरे साल खेतों में मेहनत करते हैं— ट्रैक्टर से जुताई, पलटी, बोनी, निदाई, दवाई, खाद और बीज पर हजारों रुपये खर्च करते हैं। अच्छी पैदावार की उम्मीद में दिन-रात मेहनत करने के बाद जब नतीजा घाटे का सौदा बन जाता है, तो उनका मनोबल टूटना स्वाभाविक है।
पिछले 10–12 वर्षों से किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं, और अब स्थिति यह है कि खुद सत्ताधारी दल के नेता के परिजन भी किसानों की पीड़ा को स्वीकार कर रहे हैं।
केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद, किसानों की आमदनी में सुधार की बजाय उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।यह बयान किसानों की वास्तविक स्थिति और उनकी आमदनी के स्तर को लेकर बहुत कुछ कह जाता है।