सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में होटल दीपाली रॉड के रुद्राक्ष धाम चौराहा में करीब 5 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नेक्सा शोरूम के ड्राइवर के रूप में कार्यरत युवक पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल युवक की पहचान करन रजक (23 वर्ष), निवासी कर्रापुर के रूप में हुई है। वह नेक्सा शोरूम के किसी कार्य से टू-व्हीलर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान 5–6 युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया। पहले उसके साथ ताबड़तोड़ मारपीट की, इसके बाद चाकुओं व अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।
हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करन रजक की आंतें बाहर आ गईं। गंभीर हालत में उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस इलाके में पहले भी इस तरह की हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध के चलते आम लोगों में भय का माहौल है।
बताया जा रहा है कि यहां स्थित दर्जनों ढाबों पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती है, जिसके कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। इस वजह से इस इलाके से गुजरना अब बेहद जोखिम भरा हो गया है और लोगों में हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
घटना की सूचना मिलने पर बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और हमले के कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है।
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।











