शाला में छात्र को सांप के काटने की खबर दिखाने पर पत्रकार पर भडकी शिक्षिका, वायरल वीडियो देखें
सागर जिले की राहतगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला जरुवाखेड़ा में 27 जुलाई को शाला के कमरे में प्रवेश करते समय कक्षा छठवीं के छात्र कमलेश प्रजापति को सांप ने पैर में काट लिया था। जिसका समाचार स्थानीय सभी अखबार एवं चैनलों मे प्रकाशित हुआ था।
इस खबर को पत्रकार अशोक पटेल ने भी प्रकाशित किया था। पत्रकार इस खबर को लेकर टीचर स्टॉप से जानकारी ले रहे थे जिस पर शाला में पदस्थ महिला शिक्षका नीलिमा तिवारी कमरे से बाहर आईं और समाचार प्रकाशित करने पर भड़क गई।
ग्रामीण के बताए अनुसार आंगनबाडी के कमरे में लम्बे समय से काला जहरीला सांप नजर आता रहा है जिसे देखने सरपंच सचिव के साथ आंगनबाड़ी में पत्रकार साथी अशोक पटेल भी गए और सरपंच ने शाला शिक्षक से मरम्मत करने की बात कहते हुए वापिस लौट ही रहे थे कि अचानक शाला के कमरे से महिला शिक्षिका निलीमा तिवारी आईं और समाचार को लेकर भड़क गईं । कहने लगी हमे ना दिखाओ पत्रकारिता हम सब जानते है। बगैर पूछे कैसे आते हो स्कूल में। जिसे शाला प्राचार्य एमएस गौड ने मैडम के लिए काफी समझाया लेकिन वह स्कूल कमरे में जाने को तैयार नहीं हुई और लगातार समाचार के लेकर बहस करती रही।
वो आरोप लगाते हुए स्कूल में आने से पहले लिखित लेकर आओ। आपने झूठा समाचार कैसे लगाया। जबकि इस मामले को लेकर छात्र और परिजनों ने शाला शिक्षकों पर ध्यान नही देने के आरोप विडियो मे लगाए हैं।
ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक एवं संकुल प्राचार्य ठाकुर को अवगत कराकर कार्यवाहि की मांग की है।
मामला 27 जुलाई का है जहां कक्षा छठवीं का छात्र कमलेश प्रजापति को शाला मे सांप ने काट लिया था। जिसे परिजन इलाज के लिए मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। जिसमे छात्र सहित परिजनों ने शाला शिक्षकों की लापरवाही बताते हुए बताया था कि जब छात्र को सांप ने काटा उस समय सभी शिक्षक वही खड़े होकर बात कर रहे थे। मैं चिल्लाता रहा लेकिन शिक्षकों ने हमारी नहीं सुनी और उसके दोस्त उस बच्चे को लेकर राय साहब के यहां पहुंचे जहां बच्चों ने उनके माता-पिता को जानकारी दी और आनन-फानन में मोटरसाइकिल पर सवार होकर जिला अस्पताल इलाज हेतु गए थे।
सागर- शाला में छात्र को सांप के काटने की खबर दिखाने पर पत्रकार पर भडकी शिक्षिका, वायरल वीडियो देखें।
प्रकाशित खबर को लेकर पत्रकार टीचर स्टॉप से जानकारी ले रहे थे जिस पर शाला में पदस्थ महिला शिक्षका नीलिमा तिवारी कमरे से बाहर आईं और समाचार प्रकाशित करने पर भड़क गई। pic.twitter.com/nMmapugrAu— Follow Me India (@8QVahbbZMgHnHG9) July 31, 2023