मुकेश जैन ढाना आखिर किसके हक की हजार वोट खराब करने जा रहे हैं
मुकेश जैन ढाना सागर विधानसभा से आम आदमी के प्रत्याशी के तौर पर उतरे हैं। मेरी ढाना से दूरभाष के माध्यम से इसको लेकर बात हुई, उन्होंने कमला बुआ का हवाला देते हुए कहा- शैलेन्द्र भैया देखना सागर फिर इतिहास दोहराने जा रहा है। मैंने सोचा मुकेश भैया की बात सच भी हो सकती है। इस बार का समगठा बड़ा निराला है। कमला बुआ जैसे मेरे नाम राशि इतिहास दोहरा सकते हैं। वैसे 30-35 वर्षो के चुनाव पर नजर डालें तो सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हार का स्वाद चखाते आए हैं। पर इस बार का चुनाव और खास माना जा रहा है। अब जेठ और बहुरानी आमने सामने हैं। इसमे मुकेश जैन ढाना भी खांस-खांसकर अपनी मौजूदगी जताने का प्रयास कर रहे हैं। शुरू में लगा ये द्वंद देखने लायक होगा। पर कुछ दिन के बाद सब साफ दिखने लगा है। अब बहुरानी अदब के साथ खामोशी अपनाए हुए हैं। मर्यादा देखने लायक है। अब वार न पलटवार जैसा कुछ भी नजर नही आ रहा है।
वैसे कहने वालों का क्या कहें। हम किसी की जुबान को ताला भी नही लगा सकते। कोई तो कह रहा है, सब पहले से तय कार्यक्रम हैं। एक तरफ बहुरानी हैं। दूसरी तरफ झाड़ू वाले भाई हैं। ऐसा भी हो सकता है कि ये हजार बारह सौ वोट तक खराब न की जाएं। कहने लगे कि पार्टी, बगावत, टिकिट, मेहनत, बगैरह जो भी था उसको भूल जाएं। मेरे भाइयों – बहनों सबको मिलकर भावी मंत्री को ध्यान में रखकर वोट देने जाना है।