महेश राय ने अपना ठीकरा गौरव सिरोठिया के सिर फोड़ा, जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी की अंतर्कलह निकलकर सामने आई
सागर जिले के बीना में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी कलह निकलकर सामने आई है। बीना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक महेश राय ने अपने पार्टी के सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया पर गम्भीर इल्ज़ाम लगाए हैं। उनकी माने तो भू- माफिया , अवैध रेत उत्खन्न माफिया , गुंडा, बदमाशों को सिरोठिया का सरंक्षण प्राप्त है। वो इतने में ही नही रुके राय ने बीना प्रत्याशी निर्मला स्प्रे को इनके समर्थन का आरोप लगाया है। साथ ही मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, मुकेश जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष राज, नगर महामंत्री अभिषेक लिटौरिया, महामंत्री विमल अहिरवार , पार्षद नरेंद्र ठाकुर जो इनके बताए अनुसार भूमाफिया का काम करते हैं। पार्षद अजय ठाकुर, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र ठाकुर जिनके जमीन हड़पने के कई मामले दर्ज हैं। राजा बाबू यादव, बदन ठाकुर, रमाकांत बिलगइयां इस सब टीम ने मिलकर मेरे खिलाफ काम किया है। महेश रॉय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बात रखने की कोसिस की है।
बीजेपी के सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरौठिया पर लगे आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर महेश रॉय के खिलाफ जमकर विरोध देखने को मिल रहा है। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक अंशुल परिहार बीजेपी से जुड़े सिरोठिया समर्थकों ने रॉय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालाकि जिले के किसी क़द्दावर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है।
वहीं सिरोठिया ने इन आरोपों पर शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बात रखने की बात कही है। उन्होंने पलटवार में महेश रॉय के खिलाफ कोई बयान नही दिया है।
जानकारी के लिए बता दें बीना विधानसभा टिकिट को लेकर बीजेपी महेश रॉय के लिए आश्वस्त नही दिख रही थी। जिले में जब सब विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो गई थी ऐसे में उनका नाम आखिरी लिस्ट में आया था। रॉय का नाम भू- माफिया के तौर पर कई बार उछला है। इनके बिगड़े बोल के चलते हाई कमान ने इन्हें चेतावनी तक दे दी थी। रॉय के ऊपर लोकव्यवहार और जातिगत टिप्पणियों के इल्जाम लगते रहे हैं। ऐसे समय जब मध्यप्रदेश में बीजेपी की लहर देखी गई वहां सागर जिले से मात्र बीना विधानसभा है जो कांग्रेस के पाले में गई है। शेष 7 सीटों पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में गौरव सिरोठिया ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। दिल्ली हाईकमान के सामने सागर सांसद चेहरे में से एक नाम इनका भी गया है। बीजेपी पार्टी जिला अध्यक्ष की संगठनात्मक क्षमताओं और कुशल नेतृत्व को मानती आई है। सिरोठिया ने खुद इससे दूरी बनाकर समझदारी का परिचय दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले को लेकर आलाकमान महेश रॉय के खिलाफ कोई ठोस कदम उठा सकता है।