नकली पुलिस बनकर चार लोगों ने मुहली ग्राम के तीन लोगो से की लूट,पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
✍️ मुकेश अग्निहोत्री (रहली)
सागर जिले के रहली में नकली पुलिस बनकर लूट करने का हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला रहली के समीपस्थ ग्राम मुहली का है जहां नकली पुलिस बनकर ताश खेल रहे कुछ लोगों को धमकाकर एवं मारपीट कर पैसे लूटने की शिकायत दर्ज हुई है। गांव के जितेंद्र लोधी,लालू यादव और दशरथ रजक बस स्टैण्ड के पीछे मैदान में ताश पत्ते खेल रहे थे। उसी समय रहली तरफ से एक सफेद रंग की महिंद्रा कम्पनी की फोर व्हीलर गाड़ी आयी और उस में से ड्राईवर सहित चार लोग नीचे उतरे और ताश खेल रहे तीनो लोग को धमकाकर जबरजस्ती गाड़ी में बैठा लेते हैं। गाडी थोडी आगे गाँव के बाहर ले जाकर अज्ञात आरोपियों ने तीनों की लात घूसो से पिटाई कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने जितेन्द्र लोधी से उसका मोबाईल, 2000/- नगद, दशरथ रजक से उसका मोबाईल, 2000/- नगद छीन लिया है। फिर दशरथ रजक से और पैसे देने का दबाब बनने लगे। लूट के बाद तीनों लोगो से मारपीट करके छोड़ दिया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी की मदद से गाड़ी MP 15 ZC 8005 की पहचान कर ली है। इससे पहले भी एक व्यक्ति के साथ पांच हज़ार रुपये की लूट इसी प्रकार की गई थी। इस मामले में रहली थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी की पहचान कर ली गई है। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों एवं गाड़ी की तलाश की जा रही है