राजीनामा करने आए साले और साली को जीजा ने गोली मारी, बहन और भाई को बचाने आई पत्नी को भी किया ढेर, तीनो की हुई मौके पर मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मुरैना – जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के पास त्रिलोकी परमार अपने परिवार के साथ रहता है। विगत कुछ दिनों से त्रिलोकी तथा उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विबाद को सुलझाने के लिए आज सुबह ससुराल से उसकी साली तथा साला पुष्पराज तोमर उसके घर आये हुए थे। पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाकर उसकी साली तथा साला त्रिलोकी को समझा रहे थे, तभी वह किसी बात पर भड़क गया। इसी दौरान गुस्से में आग-बबूला होकर दौड़कर वह अंदर वाले कमरे से अपनी लाइसेंसी रायफल उठाकर ले आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, त्रिलोकी ने साली व साले को निशाना बनाकर पहले साले को गोली मारी, इसके बाद साली को भी मार दी। गोली लगते ही दोनों मौके पर ढेर हो गए। भाई-बहन को बचाने के लिए पत्नी बीच मे आई तो उसने उसको भी गोली मार दी, जिससे तीनो को मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। उधर इस घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर तीनो शवों को अपने कब्जे में ले लिया। उधर हादसे के कुछ घंटे बाद त्रिलोकी के ससुरालीजन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर मौके पर पहुंच गए। मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस ने आला अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। हालात को काबू में करने के लिए जिला मुख्यालय से कलेक्टर व एसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुट गई है।