केबीसी में अमिताभ बच्चन द्वारा सीएम शिवराज सिंह को झूठ की मशीन के उत्तर की सच्चाई आई सामने, खुरई के कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख के विजेता ने दिया चौकाने वाला बयान
एमपी के सागर जिले के खुरई तहसील के केबीसी सेलिब्रेरिटी भूपेन्द्र चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे केबीसी की हाट सीट पर अमिताभ बच्चन के एक सवाल का जबाब दे रहे हैं जिसमें मप्र के मुख्यमंत्री को लेकर किए प्रश्न में उन्हें झूठ की मशीन कहा गया है। भूपेन्द्र चौधरी ने इसे फेक वीडियो बताया है। भूपेन्द्र चौधरी ने केबीसी में 50 लाख की राशि जीतकर खुरई का नाम रोशन किया था। लेकिन इन दिनों वे एक वीडियो वायरल होने को लेकर फिर सुर्खियों में है। वायरल वीडियो में वे केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के एक सवाल का जबाब दे रहे हैं। वीडियों में स्क्रीन पर एक सवाल आता है जिसमें पूछा जा रहा है कि किस राज्य के मुख्यमंत्री को झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है। इसमें जबाब में भूपेन्द्र चौधरी ने ऑप्शन बी में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रुप में जबाब दिया। इस वायरल वीडियो को लेकर भूपेन्द्र चौधरी परेशान हैं कि यह सवाल तो उनसे केबीसी में पूछा ही नहीं गया था। भूपेन्द्र चौधरी ने अपना एक वीडियो जारी कर इस वायरल वीडियो को फेक वीडियो बताया है और प्रशासन से मांग की है कि इसकी जांच कर कार्यवाई की जाए। भूपेन्द्र ने इस संबंध में खुरई थाने में परिजनों सहित मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।