रायसेन जिले के सिलवानी में काले हिरण शिकार में शामिल एक और आरोपी को वनविभाग ने गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए रायसेन वनमंडल अधिकारी प्रतिभा शुक्ला ने बताया। सिलवानी में हुए काले हिरण शिकार में अब तक छह आरोपी सामने आए हैं। आज गिरफ्तार किया आरोपी अनुराज सिंह दांगी जो सागर दक्षिण वनमंडल अंतर्गत सहजपुर का रहने वाला है। आरोपी के घर से वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर सागौन की लकड़ी भी जब्त की है।
बता दें रायसेन वनमंडल परिक्षेत्र सिलवानी पश्चिम अंतर्गत 15 अप्रैल 25 को संदिग्ध मांस की जप्ती की गई थी। विभाग की टीम ने सिलवानी पश्चिम रेंज के वार्ड 10 निवासी मोहम्मद फैज खान के घर से यह मांस जब्त किया था। जिसका सेम्पल परीक्षण हेतु नानाजी देशमुख पशु चिकित्सालय एवं विज्ञान विश्विद्यालय प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था। भेजे गए सेम्पल की जांच रिपोर्ट में जप्त मांस काला हिरण के होने की पुष्टि हुई थी।
जांच के दौरान प्रथम दृष्टया जिस पर आरोप सिद्ध हो रहे थे उनकी बाकायदा सीडीआर दूरसंचार सर्वर डेटा और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड निकाला गया। इसमे मोहम्मद फैज और मोहम्मद साद को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मोबाइल ट्रेकिंग मुखबिर सूचना तंत्र और दक्षिण वनमण्डल अधिकारी सागर के सहयोग से गुरुवार को आरोपी अनुराज सिंह दांगी पकड़ाया गया है। यह सोशल मीडिया पर बंदूक कारतूसों के साथ फोटो डाले हुए है। जिससे इसका आपराधिक प्रवृत्ति का होना स्प्ष्ट समझा जा सकता है। इस मामले के शेष आरोपी नोमान और साहिद निवासी सिलवानी और अन्य फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है।
डीएफओ प्रतिभा शुक्ला के संज्ञान में आने के बाद इस पर कार्रवाई हुई है। वन अपराध प्रकरण देर से दर्ज करने और मामले में संलिप्तता के कारण रेंजर महेंद्र और वनरक्षक जुबेर खान को निलंबित किया गया है।
पकड़े गए आरोपी में वनमंडल अधिकारी रायसेन के निर्देशन में उप वनमण्डलाधिकारी सिलवानी इंदर सिंह बारे, परिक्षेत्र अधिकारी आदर्श मिश्रा, परिक्षेत्र सिलवानी पश्चिम वन स्टाफ, परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण सागर रवि सिंह भदौरिया, बीटगार्ड बिलहरा भूपेश सिंह चौधरी का योगदान रहा है।