सागर में कटरबाज़ी की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कटरबाज़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की है।
रघु ठाकुर ने कहा कि सागर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। पुलिस का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं बचा है और पुलिस प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सीधे तौर पर लूट-खसोट में लगी हुई है।
इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने आईजी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सागर में बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई।
रघु ठाकुर ने सागर के पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि उनका क्रिकेट खोलने का शौक जनता की सुरक्षा पर भारी पड़ रहा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि उन्हें अमित शाह के बेटे जय शाह के साथ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में कोई पद दे दिया जाए और सागर की जिम्मेदारी से जनता को मुक्त किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।












