सागर / देवरी कला
मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने ही अपने माता-पिता को पत्थर और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। आरोपित का नाम शिवराज सेन है, जिसने अपने पिता गणेश सेन (55) और मां शांति बाई सेन (45) की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शिवराज अपने माता-पिता का छोटा बेटा है और नगर से करीब दो किलोमीटर दूर टीकरिया तिराहे के पास रहता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शिवराज मानसिक रूप से अस्थिर (सनकी) स्वभाव का था और आए दिन घर में झगड़ा करता था। बुधवार की रात उसका गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उसने माता-पिता पर पत्थर और रॉड से हमला कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों के शव बरामद किए और आरोपी शिवराज को गिरफ्तार कर लिया। मामला देवरी थाना क्षेत्र के धुलतरा गांव का है। पुलिस को 112 पर मर्डर की सूचना मिली थी।
एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम ने बताया …
हमें सूचना मिली कि टीकरिया तिराहे धुलतरा में एक दंपती की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव पड़े थे। मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि छोटे भाई शिवराज ने यह वारदात की है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
थाना प्रभारी देवरी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा ..
आरोपी पुलिस हिरासत में है। पूछताछ जारी है, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका है।












